निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के खिलाफ हुई यह दण्डात्मक कार्रवाई



जौनपुर। पूर्व में निरीक्षण की खबर वायरल करने के बाद बिजली विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय को प्रातः 10 बजे विद्युत विभाग जौनपुर के कार्यालय एवं अनुभागो में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

निरीक्षण के दौरान एसडीओ मनोज गुप्ता व ईडीडी द्वितीय जौनपुर गोपाल सिंह सहित चार कर्मचारी ई०ओ० मनीष कुमार, सीनियर एल०ए० असगर मेहंदी, ई०ए० सुधांशु शेखर एवं चपरासी श्रीमती अनीता अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन बाधित करते हुए इनके वेतन के आहरण वितरण पर रोक लगाए जाने की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी गई है। इस दौरान परिसर में चारों तरफ गंदगी पाई गई। भवन कार्यालय की साफ-सफाई तथा कॉलोनी की मरम्मत व सफाई हेतु अधीक्षण अभियंता को मौके पर निर्देश दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,