कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में नव निर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों का सम्मान
जौनपुर। उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित कार्यकारिणी का चुनाव विगत 15 मई को जनपद बुलंदशहर में सम्पन्न हुआ जिसमें जौनपुर के राजीव कुमार श्रीवास्तव प्रांतीय उपाध्यक्ष व सुनील कुमार सिहं जोनल अध्यक्ष निर्वाचित हुये । इस चुनाव के पश्चात प्रांतीय कार्यकारिणी के सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन जनपद जौनपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के मिटिंग हाल में आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी जौनपुर मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष शिवमोहन श्रीवास्तव 'नवाब' ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला का अंग वस्त्रम के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सेवा निवृत हुए दो कलेक्ट्रेट कर्मचारी होरी लाल एवं मोहम्मद बेलाल को शाल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को अपर जिलाधिकारी बित्त एवं राजस्व राम प्रकाश प्रांतीय अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी प्रांतीय महामंत्री अरबिन्द वर्मा नगर मजिस्ट्रेट अनिल अगीहनोत्री,कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवमोहन श्रीवास्तव जिला मंत्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोगों ने सम्बोधित किया ।भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष बिजय प्रताप सिंह ने किया ।
Comments
Post a Comment