इन स्थानो पर अतिक्रमण के खिलाफ आज भी गरजा सरकारी बुलडोजर


जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन का सरकारी बुलडोजर लगातार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में सरकारी जमीनो पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा है इस क्रम में आज बुलडोजर सदर तहसील इलाके के तीन स्थानो पर चलाते हुए बड़ी बड़ी इमारतों को ध्वस्त करते हुए लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपए की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। 
इस संदर्भ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि तहसील सदर में आज तीन स्थानों पर भू माफियाओं पर ध्वस्तीकरण की कारवाई कि गई। रामरायपट्टी में नगर पालिका के 30 बिस्वा सरकारी जमीन से विभिन्न स्थानीय लोगो के अतिक्रमण को हटाया गया।  जो लंबे समय से  सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था । सरकारी/सार्वजनिक कार्य में इसका उपयोग किया जाएगा| उपरोक्त भूमि के बाजारी मुल्य 5-6 करोड़ है गिरधरपुर थाना सरायख्वाजा में गैंगस्टर के अभियोक्त अहतेसाम द्वारा  ग्राम सभा मेले कि भूमि कि 1 एकड़ सरकारी भूमि  जिसकी बाजारी लागत 2 करोड़ से ऊपर है पर अपना गैरेज, दुकान, वेल्डिंग दुकान एवम घर बनाकर कब्जा किया गया था उसे कब्जामुक्त कराया गया। स्थल पर थाना सरौखखाजा एवं सदर तहसील कि टीम मौजूद रही। राजेपुर थाना जलालपुर में नवीन परती कि 1 एकड़ सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। उपरोक्त सरकारी भूमि का मूल्य 50 लाख है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद