जीआईएस आधारित महा योजना 2031 का डीएम ने किया शुभारंभ
जौनपुर। अमृत योजना के अन्तर्गत जी०आई०एस० आधारित जौनपुर महायोजना-2031 के प्रस्तावित प्रारूप जिसे नियंत्रक प्राधिकारिणी समिति विनियमित क्षेत्र जौनपुर द्वारा अनुमोदित किया गया है, पर आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त किये जाने हेतु नगर एवं ग्राम्य नियोजन विभाग उ०प्र० के निर्देश के क्रम में 31 मई तक प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट, परिसर जौनपुर तथा विनियमित क्षेत्र कार्यालय जौनपुर में प्रारम्भ किया गया।
इस दौरान महायोजना-2031 के प्रस्तावित प्रारूप पर आम लोगों के सुझाव और आपत्ती आमंत्रित की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा जौनपुर से वाराणसी मार्ग की तरफ औद्योगिक एवं नयी टाउनशिप महायोजना-2031 में प्रस्तावित किये जाने का सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू०-राजस्व रजनीश कुमार राय व नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्निहोत्री उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल विनियमित क्षेत्र कार्यालय जौनपुर में प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रातः 11.00 बजे नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्निहोत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर तकनीकी विशेषक एवं कंसल्टेन्ट नगर नियोजन विभाग उ०प्र० प्रियांक पुरवार व अवर अभियन्ता विनियिमत क्षेत्र मिथलेश कुमार, आर०ए०सी० आशीष त्रिपाठी तथा विनियिमत क्षेत्र कार्यालय के पंजीकृत इंजीनियर व ड्राफ्टमैन तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment