स्कालरशिप न मिलने से नाराज पीयू के छात्रो ने हंगामा करते हुए किया प्रदर्शन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र -छात्राओं ने आज बुधवार को स्कालरशिप न मिलने से नाराज होकर कुलपति कार्यालय के सामने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। वित्त अधिकारी समेत कई जिम्मेदार छात्रों को समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन छात्र कुलपति को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी करने के साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंंद किया। इस मामले की जानकारी होने के बाद आनन फानन प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की तो छात्र बिना किसी ठोस आश्वासन के धरना खत्म करने को राजी नहीं हुए।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के इंजीनियरिंग संकाय, फार्मेसी संस्थान, प्रबंध अध्ययन संकाय, विज्ञान संकाय, कला संकाय, रज्जू भैया शोध संस्थान में तीन हजार पांच सौ से अधिक छात्र- छात्राएं इस समय अध्ययनरत हैं। बुधवार को करीब 11 बजे सैकड़ों की संख्या छात्र-छात्रा स्कालरशिप न मिलने से नाराज होकर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या के कार्यालय पहुंचकर बाहर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि अन्य विश्वविद्यालय में 95 फ़ीसद छात्रों की स्कालरशिप आ चुकी है, लेकिन पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विभागीय लापरवाही के चलते 20 फ़ीसद छात्रों की स्कालरशिप अब तक आ सकी है।
अन्य छात्रों के स्कालरशिप स्टेटस जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के चलते गड़बड़ दिख रहे है। जिस वजह से उनकी स्कालरशिप फंसने की पूरी संभावना है। छात्रों को समझाने के लिए वित्त अधिकारी संजय राय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी, प्राक्टर डाक्टर संतोष कुमार समेत कई लोग पहुंचे। छात्रों को आश्वासन देते हुए यह समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र कुलपति व कुलसचिव जैसे जिम्मेदार को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। फिलहाल छात्रों का प्रदर्शन अभी जारी है। शाम तक धरना प्रदर्शन जारी रहने की वजह से प्रशासनिक अधिकारी भी छात्रों को आश्वासन देते नजर आए। वहीं छात्र इस मामले को लेकर आंदोलन करने की बात कह रहे हैं।
Comments
Post a Comment