अब पशुओ के लिए चलेगा ब्रुसेलोसिस उन्मूलन अभियान डीएम ने दिखाई हरी झन्डी


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा ब्रुसेलोसिस उन्मूलन अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर की गयी। इस अभियान के तहत 11 अप्रैल 2022 से 10 मई 2022 तक टीका लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्रुसेलोसिस एक जीवाणु जनित रोग है, जिसमें पशु का अंतिम तिमाही में गर्भपात हो जाता है। संक्रमित पदार्थ के संपर्क या कच्चा दूध पीने से यह रोग पशुओं से इंसानों में हो सकता है। सरकार द्वारा ब्रुसेलोसिस का टीकाकरण निःशुल्क लगाया जाता है यह टीका 4 से 8 माह की मादा बछडियो व पड़ियों को जीवन में एक बार लगाया जाता है। उन्होंने जनपद के पशुपालकों से अपील की है कि अपने पशुओं को यह टीका अवश्य लगवाएं। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.