अपने बच्चो का हत्यारा पिता अब पहुंच गया सलाखों के पीछे,जानें पूरी कहांनी


जौनपुर। थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित जफराबाद नगर के नैपुरा (ताड़तला) में रविवार को अपने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंककर मौत के घाट उतार देने वाले सिरफिरे पिता को पुलिस ने आज सोमवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि आरोपित मोहम्मद इरफान को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इरफान की पत्नी मृत बच्चों की मां शाहीन बानो की तहरीर पर देररात हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
रविवार को दोपहर करीब एक बजे इरफान अपनी सात वर्ष की पुत्री सायमा व पांच वर्षीय पुत्र अरमान को कस्बा में घुमाने की बात कहकर घर से लेकर निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर ले जाने के बाद उसने दोनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया था। शाम करीब पांच बजे अकेला लौटा तो पत्नी शाहीन बानो के बार-बार पूछने पर बच्चों को कुएं में फेंक देना बताया। मोहल्ला के लोगों की मदद से पुलिस ने बच्चों को कुएं से निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर ही पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया था। थाने पर भी देररात तक पुलिस ने उससे पूछताछ की। पत्नी शाहीन की तहरीर पर पुलिस ने उसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस लोमहर्षक वारदात से दूसरे दिन सोमवार को भी ताड़तला मोहल्ले का माहौल गमजदा बना हुआ था। हर कोई इरफान की दरिदगी की चर्चा करता रहा। कलेजे के टुकड़ों के गम में शाहीन बानो रो-रोकर बेसुध हो जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,