भतीजा और मौसी का प्यार पहुंचा शादी तक जानें क्या है पूरा मामला


उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवक को अपनी मौसी से प्रेम हो गया। मौसी भी भतीजे के प्यार में पागल हो गई। इसकी जानकारी जब युवक के परिजनों को हुई तो लोगों ने विरोध करना शुरू किया। विरोध से नाराज युवती प्रेमी के घर पहुंची और युवक से निकाह की जिद पर अड़ गई। आखिरकार पंचायत जुटी और पंचों ने दोनों परिवारों को किसी तरह निकाह के लिए राजी कराया।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के बाबूपट्टी गांव निवासी एक युवक के चाचा की ससुराल कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र में है। युवक अक्सर अपने चाचा के ससुराल जाता रहता था। जहां उसका अपने चाचा की साली से प्यार हो गया। दोनों का एक-दूसरे से मिलना जुलना और साथ घूमना फिरना भी शुरू हो गया। इसकी भनक जब युवक के परिजनों को हुई तो वे कहीं दूसरे जगह युवक के निकाह की तैयारी करने लगे। इसकी सूचना जब युवती को हुई तो वह गुरुवार शाम को युवक के घर पहुंच गई और हंगामा करते हुए युवक से निकाह की जिद्द पर अड़ गई।
पंचायत में बनी निकाह पर सहमति
युवती की जिद्द को देखते हुए गांव में पंचायत इकट्ठा हुई। पंचायत में जुटे लोगों ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती अपने इरादे से टस से मस नहीं हुई। युवती की जिद के आगे लोगों को झुकना पड़ा और पंचों ने दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर निकाह के लिए राजी किया और युवती को घर भेजा। दोनों के परिजन अब निकाह की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

 

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.