मदरसा में नकल विहीन परीक्षा के लिए डीएम का यह शख्त फरमान जारी


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2022 की परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन सम्पादित कराये जाने तथा जनपद स्तरीय समिति द्वारा परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण किये जाने हेतु बैठक की गयी।
बैठक में परीक्षा वर्ष 2022 में 64 मदरसों के कुल 2923 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हो रहे है। 2923 छात्र/छात्राओं के परीक्षा हेतु जनपद में कुल 11 परीक्षा केन्द्र निर्धारित कर लिये गये। जिलाधिकारी द्वारा परिषद द्वारा परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन, निष्पक्ष सम्पादित कराये जाने हेतु परिषद द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए मदरसा पोर्टल पर फीड करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, डिप्टी एस०पी० गौरव शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, वरिष्ठ  मदरसा के प्रधानाचार्य, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य एवं एस०ए०एम० जैदी, रवी कुमार, सूर्यमणि मिश्रा उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई