केंद्राध्यक्ष और सचल दस्ते ने किया आईबीएम परीक्षा कक्षों का सघन निरीक्षण
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आईबीएम केंद्र पर सोमवार को परीक्षा सम्पन्न हुई । केंद्राध्यक्ष डॉ रसिकेश, प्रो. अजय द्विवेदी, सहायक केंद्राध्यक्ष सुशील कुमार, विनय वर्मा, प्रमेन्द्र विक्रम सिंह और प्रभाकर सिंह के अलावा सचल दस्ते में डॉ सुनील कुमार और डॉ नृपेंद्र सिंह के दल ने सभी कक्षों में दौरा किया और छात्रों को उनके प्रश्नपत्रों को सावधानी से पढ़ने का निर्देश दिया ताकि वे त्रुटिवश परीक्षा का गलत प्रश्नपत्र न हल करें। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देश पर परीक्षा में तैनात प्राध्यापकों ने ये सूचना प्रत्येक कक्षाओं में प्रसारित किया। परिसर की परीक्षाएं अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर हैं और विश्वविद्यालय जल्द से जल्द नया सत्र शुरू करने के प्रयास में है ताकि सत्र को यथासम्भव नियमित किया जा सके। परीक्षा व्यवस्था में अनुपम कुमार, राजेश कुमार, श्रुति श्रीवास्तव, मनोज त्रिपाठी, अलका सिंह और प्रियम सेठ आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।
Comments
Post a Comment