विश्वविद्यालय के दो पाठ्यक्रमों का परीक्षा फल घोषित
जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के दो पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम गुरुवार को परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह ने घोषित किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के निर्देशन में परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के साथ ही 5 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया गया था।
तकनीकी प्रकोष्ठ द्वारा मूल्यांकन कार्य को सफलतापूर्वक अंतिम रूप दिया जा रहा है। शीघ्र ही परिसर के अन्य पाठ्यक्रमों के भी परीक्षा फल घोषित किए जाएंगे. तकनीकी प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि एम ए जनसंचार एवं एमएससी अप्लाइड जियोलॉजी के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है।
इस अवसर पर प्रो अजय प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, प्रवीण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सत्यम, उपाध्याय, प्रशांत यादव, सतीश सिंह, लाल बहादुर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment