सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंर्तगत भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

 

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंर्तगत भाजयुमो के बैनर तले भाजयुमो के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पुष्पराज सिंह रक्तदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं, रक्तदान करके देखिये अच्छा लगता हैं। आपका रक्त किसी के लिए वरदान साबित हो सकता है।  युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें। आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे। जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान करना है, रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि आपके पास दान देने के लिए कुछ भी नहीं है। तो जरा सोचिये आपके पास सबसे मूल्यवान संसाधन है जिसे दान करने से किसी की भी जिंदगी बच सकती है, जी हां वह है रक्तदान। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अभय राय ऋषिकेश श्रीवास्तव, अजय यादव, विजय कश्यप, शौरभ सिंह बनकट, शुलभ श्रीवास्तव, किशन वर्मा, सुर्य कुमार दुबे, सत्यम सोनी, सत्यम गुप्ता, अरुण यादव, रवि सिंह, अतुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया परीक्षा का कार्यक्रम, 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 दिन में होगी परीक्षाएं

टैंकर ने बाइक सवार तीन युवको को रौंदा, तीनो की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा,पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

बारात में शामिल होने गये दो शत्रुओ के बीच चली गोली से राहगीर हुआ घायल,उपचार जारी मुकदमा दर्ज तीन गिरफ्तार