चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह की रैली को गिरीश चन्द यादव ने दिखाई हरी झन्डी
जौनपुर। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार गिरीश चन्द्र यादव ने आज सोमवार को चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ के तहत सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंण्डी दिखाकार किया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के द्वारा रैली निकालकर आम जनमानस को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा का पालन करने हेतु आम जनमानस से अपील किया और कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करना चाहिए ।
रैली कलेक्ट्रेट से चलकर शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए बी0आर0पी0 इण्टर कालेज में समाप्त हुयी। रैली में विद्यालय के छात्र/छात्राओं, एन0सी0सी0 कैडेट एवं मेडिकल के छात्र/छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन के साथ प्रतिभाग किया गया। उक्त अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमान्शु नागपाल, एस0पी0 सिटी डॉ संजय कुमार, सी0ओ0 सिटी जितेन्द्र दुबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस0पी0 सिंह, टी0आई0 जी0डी0 शुक्ला, ए0आर0एम0 विजय श्रीवास्तव एवं बी0आर0पी0 इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष सिंह उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment