स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने दिया यह शख्त निर्देश लापरवाही नहीं होगी क्षमा



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में टीकाकरण के सम्बंध में चिकित्सा अधीक्षको से जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें । जिलाधिकारी ने सभी हेल्थ वर्कर, 60 प्लस, फ्रंटलाइन वर्कर को जल्द से जल्द बूस्टर डोज एवं अवशेष लोगों को सेकंड डोज जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए गए।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 7:00 से 11:00 बजे तक स्कूलों में बच्चों को टीका लगाया जाए एवं उसके उपरांत गांव में कैंप लगाकर टीका लगाया जाए । जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य इकाइयों में फायर ऑडिट कराए जाने के निर्देश दिए।  
परिवार नियोजन के तहत पुरूष नशबंदी एवं महिला नसबंदी के प्रगति की समीक्षा की और लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की । जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि 18 अप्रैल से चल रहे स्वास्थ्य मेले में सभी लोग गंभीरता से कार्य करते हुए आयोजन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को दिया जाए। पात्र लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई