डा.उत्तम सिंह को एफएनबी में मिला देश में पहला रैंक


जौनपुर। जिले के जाने माने वैद्य शिव सहाय सिंह के प्रपौत्र और प्रसिद्ध बाल चिकित्सक डा. विनोद कुमार सिंह के पुत्र डाॅ उत्तम सिंह ने एफएनबी (फेलो आफ नेशनल बोर्ड) की परीक्षा में देश पर प्रथम रैंक प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है। 
डा. उत्तम सिंह ने केजीएमसी लखनऊ से एमबीबीएस करने के बाद सवाईमान सिंह मेडिकल साइंस जयपुर से एमएस किया। फिर आर्थो प्लास्टी (ज्वाइन्ट रिप्लेसमेंट) गंगा हास्पिटल कोयम्बटूर में एफएनबी कोर्स किया। नयी दिल्ली स्थिति श्री गंगा राम संस्थान में पिछले दिनों पूरे देश से एफएनबी कोर्स वाले छात्रों की 400 नम्बर की परीक्षा हुई जिसमें उत्तम सिंह ने 272 अंक पाकर प्रथम स्थान पाया। 
इस उपलब्धि पर जिले के आईएमए अध्यक्ष डा. एन.के सिंह, डा. बीके सिंह, डा. एके मिश्र, डा. वीएस उपाध्याय, डा. सुभाष सिंह, डा. एचडी सिंह, डा. अजीत कपूर, डा. विनोद कन्नौजिया चिकित्सकों ने खुशी जतायी है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,