नीयत प्राधिकारी का आदेश इन लोंगो का मकान होगा ध्वस्त नोटिस जारी

जौनपुर ।नियत प्राधिकारी न्यायालय द्वारा विभिन्न वाद पत्रावलियां में निस्तारण के उपरान्त ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया है। जो स्टेट बनाम नंदलाल वर्मा मोहल्ला आराजी बाबूपुर, स्टेट बनाम सुरेन्द्र कुमार मोहल्ला कन्धरपुर, स्टेट बनाम गीता जायसवाल मोहल्ला नासहीं जफराबाद, स्टेट बनाम तेसार अहमद मोहल्ला नासहीं जफराबाद, स्टेट बनाम नसीम हैदर मोहल्ला उमरपुर हरिबन्धनपुर, स्टेट बनाम सनोज कुमार मोहल्ला रामराय पट्टी, स्टेट बनाम पुष्पा देवी मोहल्ला वाजिदपुर दक्षिणी। में समस्त अवैध निर्माणियों को सूचित किया जाता है कि अवैध निर्माण स्वतः एक सप्ताह में हटा दें। अन्यथा एक सप्ताह के उपरान्त राजस्व पुलिस व पालिका टीम की उपस्थिति में आपके भवन/अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,