आइए जानते है महिला चिकित्सक ने अधीक्षक पर क्या लगाया आरोप,सीएमओ ने दिये जांच के आदेश




जौनपुर। आयुष चिकित्सक ने सीएचसी केराकत के अधीक्षक पर सुविधा शुल्क मांगने और न देने पर बर्खास्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
महिला चिकित्सक का कहना है कि वह रोज ड्यूटी पर आती हैं, फिर भी परेशान करने के लिए अनुपस्थित कर दिया जाता है। चिकित्सा अधीक्षक वेतन में हिस्से की मांग करते हैं, विरोध पर बर्खास्त कराने की धमकी देते हैं। महिला चिकित्सक ने कोतवाली में तहरीर देने के बाद जिलाधिकारी से भी शिकायत की बात कही है। वहीं चिकित्सा अधीक्षक एके सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। केराकत कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि महिला चिकित्सक कोतवाली आईं थी, मामला सज्ञान में है, कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामला स्वास्थ्य विभाग का है तो जो उच्चाधिकारियों का आदेश होगा उसका पालन होगा। वहीं सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा मामला है तो जांच कराऊंगी।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर