एक मई से 30 जून तक कलेक्ट्रेट के सभी न्यायालय होगे प्रातःकालीन डीएम ने दिया यह आदेश
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट, मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि शासनादेश में दिये गये प्राविधानो के अन्तर्गत गर्मी व लू की तीव्रता के कारण जनपद जौनपुर में 01 मई 2022 से 30 जून 2022 तक जिला मजिस्ट्रेट के अधीन सभी माल व फौजदारी के न्यायालयो का समय विगत वर्ष की भाँति प्रातः 8.30 बजे से 2.30 बजे तक तथा न्यायालयो से सम्बन्धित कार्यालय राजस्व/फौजदारी अभिलेखागारो का समय प्रातः 8.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक एवं उपरोक्त समय मे प्रतिदिन 10.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वाहन तक एक घण्टे का जनसुनवाई ब्रेक तथा जनपद के अन्य सभी कार्यालयो का समय यथावत पूर्वाहन 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया था, जिसमें वादकारियों के हित में आंशिक संशोधन करते हुए न्यायालयों का समय अब प्रातः 07.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक होगा। न्यायालयों से सम्बन्धित कार्यालय, यथा राजस्व/फौजदारी अभिलेखागारों का समय प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह् 02.00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। उपरोक्त समय में प्रतिदिन 09.30 बजे से 10.00 बजे पूर्वान्ह तक आधे घण्टे का लंच ब्रेक होगा एवं जनपद के अन्य सभी कार्यालयों का समय यथावत पूर्वान्ह् 10.00 बजे से अपरान्ह् 05.00 बजे तक ही रहेगा।
Comments
Post a Comment