सदर तहसील के इन बकायेदारो की अचल सम्पत्तियां 28 अप्रैल को होगी निलाम
जौनपुर। तहसीलदार सदर ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि तहसील सदर जौनपुर के अंतर्गत बकाया शासकीय धनराशि की वसूली के संबंध में बकायेदारों की अचल संपत्ति/भूमि की नीलामी हेतु 28 अप्रैल 2022 की तिथि नियत है। नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति नीलामी की प्रक्रिया/शर्ते एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संग्रह कार्यालय तहसील सदर जौनपुर में राजस्व लेखाकार से संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राम नदियापारा परगना हवेली तहसील सदर में रणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय मातवर सिंह, रामनगर भरसरा, परगना हबेली तहसील सदर श्रीमती शशिकला दुबे पत्नी सर्वदेव दुबे, देऊपुर पर0 क0 दोस्त, तहसील सदर जौनपुर राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामदुलार वारिस अनिल पटेल व अमित पटेल, मंगदपुर पर0 हबेली तहसील सदर जौनपुर राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रामसकल सिंह, उमरपुर हरिबंधनपुर पर0 हबेली तहसील सदर जौनपुर श्रीमती सावित्री देवी पत्नी कन्हैया लाल की बकाया राशि है। नीलामी संबंधी अधिक जानकारी हेतु संग्रह कार्यालय तहसील सदर जौनपुर में राजस्व लेखाकार से संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment