सांसद श्याम सिंह यादव ने लोकसभा में सेना भर्ती का मुद्दा उठाया, जानें क्या रखी मांग


जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव ने लोक सभा के अन्दर सेना में भर्ती पर लगी रोक के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल को लेकर विगत दो वर्षो से सेना ने कैम्प लगा कर बेरोजगार युवाओ को भर्ती का काम नहीं किया है इससे सेना में भर्ती को लेकर तयारियां करने वाले बड़ी तादाद में युवाओ में निराशा पैदा होने लगी है। जबकि बच्चे नंगे पांव गांव की पगडण्डीयों पर दौड़ लगा कर तैयारी कर रहे है।
सांसद श्री यादव ने लोक सभा में स्पीकर के समक्ष मांग उठाया कि सरकार इसे गम्भीरता से ले और सेना को निर्देशित करे कि वह पुनः कैम्प लगाकर सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू करे। साथ ही अभ्यर्थियों को उम्र में कम से कम दो साल की छूट दे। क्योंकि कोरोना काल में भर्ती न होने से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के समक्ष उम्र की समस्या खड़ी हो चुकी है। 

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर