फिर पेट्रोल डीजल पर पड़ी मंहगाई की मार, जानें एक सप्ताह में मुल्य बृद्धि कितनी हुई


देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज शनिवार, 26 मार्च 2022 को एक बार फिर फ्यूल के भाव बढ़ गए। सरकारी तेल कंपनियों ने इस हफ्ते चौथी बार कीमतों में बढ़ोतरी की है। देश के चारों महानगरों सहित सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। तेल कंपनियों ने 80 पैसे-80 पैसे की दर से ही सही इस हफ्ते पेट्रोल-डीजल के भाव अब तक 3.20 रुपए प्रति लीटर बढ़ा चुकी है। हालांकि, इस हफ्ते 137 दिनों बाद तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव किया है। जबकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमते करीब 45 प्रतिशत तक महंगे हो चुके हैं। आज की वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। 
कीमत वृद्धि के बाद चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव : -राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.61 रुपए और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। -मुंबई में पेट्रोल 112.51 रुपए जबकि डीजल 96.70 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। -कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 107.18 रुपए और डीजल 92.22 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। -चेन्नई में पेट्रोल 103.71 रुपए और डीजल 93.75 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम अगर आप पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करना चाहते है, तो आप सुबह 6 बजे के बाद अपने मोबाइल से एसएमएस के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पेट्रोल और डीजल का दाम रोजाना सुबह 6 बजे तक जारी कर दिया जाता है। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम जानना चाहते हैं तो ऑयल कंपनियों पर एसएमएस (SMS) भेज कर अपने शहर में चल रहे पेट्रोल-डीजल का रेट जान सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज