प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर डीआईजी सुरक्षा ने जिला प्रशासन को दिया यह शख्त आदेश



जौनपुर। जनपद में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने वाराणसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यस्था की समीक्षा किया। 03 मार्च 2022 को टी.डी. डिग्री कालेज के मैदान में पीएम का आगमन हो रहा है। कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टिकोण से टी.डी. कालेज के सभागार में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिया गया। डीआईजी सुरक्षा ने निर्देश दिया कि जिन अधिकारी एवं कमचारियों की ड्यूटी जिस स्थान पर लगायी गयी है उसी जगह पर अपनी ड्यूटी का निस्पादन करेंगे। सभी को निर्देशित किया कि बिना लापरवाही किये अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
एडीजी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने पास आईडी अवश्य रखें। पार्किग व्यस्था बनी रहे।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गयी है, उन्होंने सभी से कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगे हुए अधिकारी एक दूसरे से समन्वय करें। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा पुलिस कर्मियों के ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,