होली के दिन शराब के नशे में एक युवक की हत्या, तीन हत्यारे गिरफ्तार


जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित ग्राम अहिरौली के सोनपुरवा में होली के अवसर पर शराब के नशे में धुत होकर डीजे बजाने को लेकर शराबियों ने एक युवक को राड और इंजन के हैंडिल से पीट-पीटकर हत्या कर दिया है।इस हत्याकांड को लेकर आम जनता और पुलिस के बयान में बड़ा विरोधा भास की स्थिति बनी हुई है। हलांकि इस घटना में पुलिस ने तीन हत्यारो को गिरफ्तार भी कर लिया है। शेष हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 

मिली खबर के अनुसार अहिरौली गांव होली के दिन रात में गौतम और गौड़ ने मिलकर राहुल सिंह नामक युवक को राड और इंजन के हैंडिल से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गये। इस घटना को लेकर आम जनता का कथन है कि चुनावी रंजिश को लेकर होली के बहाने शराब पिला कर गौतम और गौड़ जाति के लोंगो ने राहुल की हत्या कर दिया है। 

जबकि इस घटना को लेकर पुलिस उप अधीक्षक (सीओ) बदलापुर ने बयान जारी करते हुए बताया है कि होली के दिन सायंकाल हत्यारे और राहुल एक साथ मिल कर छक कर शराब पीये और बाद में डीजे बजाने को लेकर आपस में विवाद किया फिर लगभग पांच छह की संख्या में हत्यारो ने राड और इंजन के हैंडिल से राहुल सिंह पर टूट पड़े और इतना मारे कि वह अधमरा हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान राहुल सिंह की मौत हो गयी है। 


पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर नामजद लोंगो के खिलाफ मुअसं 34/22 से धारा 302 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीन हत्यारे उदयराज गौतम, सचिन गौड़ और सनी गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। थानाध्यक्ष महराजगंज ने बताया इस घटना को लेकर मौके पर तनाव की स्थिति देखकर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है मौके पर तनाव है लेकिन शान्ति व्यवस्था कायम है। 

Comments

  1. The King Casino Hotel | Jamul Casino & Spa
    The King Casino casino-roll.com Hotel is set 1 mile south of https://jancasino.com/review/merit-casino/ Jamul Casino, 1 MPRC goyangfc.com Blvd, https://septcasino.com/review/merit-casino/ Jamul, Georgia. View map. febcasino This casino offers a variety of gaming options including slots,

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?