ठाकुरबाड़ी की सचिव डॉ अन्जू सिंह को लन्दन की संस्था ने किया सम्मानित,मिल रही है बधाईयां


जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ की सचिव/ प्रबन्धक डाॅ अन्जू सिंह को प्रदेश की राजधानी स्थित लखनऊ में लाइफ लाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लन्दन पार्टिसिफेशन सर्टिफिकेट और अन्तरराष्ट्रीय संस्था निफा ने सम्मानित किया है। 
यहां बता दे कि समिति की सचिव डॉ अन्जू सिंह समाजिक कार्यो में अपना सरोकार रखते हुए काफी बढ़ चढ़कर  भागी दारी करती है। इतना ही नहीं रक्तदान जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदेश के अन्दर अपने कार्य और संस्था द्वारा रक्तदान कराते हुए राष्ट्रीय सहयोग में अपनी भूमिका निभाया था। बीते दिवस ठाकुरबाड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित कराया जिसमें जिले के डीएम सहित आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ने उद्घाटन करने के बाद रक्तदान किया था। 
इनका मानना है कि रक्तदान से तमाम ऐसे लोंगो की जान बचायी जा सकती है जो जीवन की अन्तिम सांसे गिन रहा होता है। डा अन्जू सिंह की इस सोच को विदेश लन्दन की संस्था ने सराहा और सम्मान दिया है। इस सम्मान को मिलने के बाद अब इलाके में डा अन्जू को लोग बधाई ज्ञापित कर रहे है। 


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज