आखिर कोच ने नाबालिग खिलाड़ियों की क्यों किया पिटाई, अब मामला पुलिस के पास


बीएचयू में फुटबॉल मैच हारने पर गुस्साए कोच ने छह खिलाड़ियों की कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। नाबालिग खिलाड़ियों का आरोप है कि बेल्ट और डंडे से बेरहमी से मारा पीटा। घर पहुंचने पर बच्चों की शिकायत पर परिजनों ने शिवपुर थाने में कोच के खिलाफ तहरीर दी। 
शिवपुर थाना अंतर्गत इंद्रपुर खोरी निवासी अरविंद कुमार मौर्य के पुत्र उत्तम मौर्य के अनुसार वह पिछले चार माह से विवेक सिंह मिनी स्टेडियम के पास फुटबाल का प्रशिक्षण ले रहा है। सुबह बीएचयू में फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यश पाल सहित अन्य कई बच्चों के साथ गया था।
उत्तम का आरोप है कि मैच हारने पर शिवपुर वीडीए कालोनी निवासी कोच ने स्टेडियम पहुंचने पर सभी को कमरे में बंद करके बेरहमी से मार पीटा। पीठ पर बेल्ट और डंडा बरसाया। छह से सात नाबालिग खिलाड़ियों को मारपीट से चोटें आई।
उत्तम के पिता अरविंद का आरोप है कि मैच में हार जीत लगी रहती है, लेकिन नाबालिग बच्चों को इस तरह बेरहमी से पिटाई किया जाना कहां से न्यायोचित है। शिवपुर इंस्पेक्टर सधुवन राम गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कोच के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?