वोटरों की खरीद फरोख्त और भितरघात के खेल के साथ एमएलसी चुनाव चढ़ने लगा पिक पर,जानें क्या होगा अंजाम


जौनपुर। जनपद में एमएलसी पद के नामांकन के बाद जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है एमएलसी पद के लिए चुनाव लड़ने वाले सपा और भाजपा के प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। सपा - भाजपा की सीधी लड़ाई में दोनो प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति अश्वस्त है। हलांकि जिले में सपा भाजपा के अलांवा एक निर्दल प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में ताल ठोंके है लेकिन उनका कोई मतलब नहीं है। इसलिए यह लड़ाई दो दलों के बीच सीधी हो चुकी है। चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए आयोग ने जिला प्रशासन के जरिये पूरी तैयारी तो की है। वोटो की खरीद फरोख्त को आयोग के द्वारा बैठाये गये प्रेक्षक रोक पाने में असमर्थ नजर आ रहे है। 
बता दे एम एल सी पद के लिए चुनाव हेतु मतदान 09 अप्रैल 22 को जनपद के 22 मतदान केन्द्रो पर सम्पन्न कराया जायेगा। यहां पर सपा से डाॅ मनोज कुमार यादव तो भाजपा से बाहुबली नेता और माफिया धनंजय सिंह के खास सिपह सालार एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू चुनाव मैदान में जोर आजमाइश कर रहे है। इन दो ताकतों के बीच निर्दल प्रत्याशी भानु प्रकाश सजनी हमहूं राजकुमार की तर्ज पर भाग्य आजमाने आये हुए है। 
यहां यह भी बता दे कि एम एल सी के इस चुनाव में जिले के अन्दर चुने हुए 4030 जनप्रतिनिधि मतदाता है जो जो ग्राम पंचायत से लेकर देश की सर्वोच्च पंचायत के सदस्य है। इसमें 2240 पुरुष और 1790 महिला मतदाता है। जो एम एल सी चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने को अहर्य है और मतदान भी करेंगे। मतदान केंद्र वाइज नजर डाली जाये तो सुईथाकलां में 172, तहसील मुख्यालय शाहगंज पर 310, विकास खण्ड खुटहन पर 204, तहसील बदलापुर मुख्यालय पर 215, महराजगंज 169, बक्शा 200, करंजाकला 204, एसडीएम सदर कोर्ट 148, धर्मापुर 84, मुफ्तीगंज 116, तहसील मुख्यालय केराकत 175, डोभी 153, जलालपुर 144, सिरकोनी 151, तहसील मुख्यालय मड़ियाहूँ 221, सिकरारा 169, तहसील मछलीशहर मुख्यालय 222, सुजानगंज 203, नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर 205, बरसठी 186,रामनगर 205, रामपुर 181 मतदाताओ को वोट मतदाता सूची के अनुसार माना जा रहा है। 
इस चुनाव में वोटो के खरीद फरोख्त का खेल सभी प्रत्याशियों के स्तर से किया जा रहा है लेकिन आयोग द्वारा भेजे गये प्रेक्षक इससे बेखबर है। खबर तो यह है कि ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक पंचायत और नगर पंचायत के सदस्यो की बोली 50 हजार रूपए तक पहुंच गयी है कौन कितना खरीदेगा यह तो गणना के बाद साफ होगा लेकिन खरीद फरोख्त का सिलसिला शुरू हो चुका है। सपा प्रत्याशी के साथ समाजवादी पार्टी ने एक टीम बना कर इस खरीद फरोख्त के खेल में लगाया है तो भाजपा प्रत्याशी की तरफ से पार्टी जनों की टीम के साथ साथ बाहुबली नेता धनंजय सिंह खुद लगे हुए है। क्योंकि बृजेश सिंह प्रिंसू धनंजय सिंह के हर चुनाव से लेकर सभी कार्यो में साये की तरह खड़े रहते रहे है। जन मत है कि इस तरह के चुनाव में जहां वोट बिकने को तैयार है बाहुबली नेता धनंजय सिंह का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है इसे उन्होंने विगत कई चुनावों में साबित भी किया है। 
मतदाताओ के जातीय समीकरण जो उभर कर सामने आये है उसके अनुसार ग्राम पंचायत से लेकर देश की पंचायत तक खास कर यादव मतदाताओ की संख्या अकेले 1900 के आसपास है अगर अल्पसंख्यक मुस्लिम मतदाताओ को जोड़ दिया जाये तो यह संख्या 2100 के आसपास पहुंच जाती है शेष 1830 में क्षत्रीय, ब्राह्मण,अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति के मतदाताओ की संख्या है इस तरह 21 सौ सपा के मतदाता माने जा रहे है। लेकिन खरीद फरोख्त के इस खेल में क्या होगा कहना बेहद कठिन है। मतदाता अपनी कीमत पाने को बेकरार है जो खरीदने में सफल होगा ताज उसी सर हो सकता है। यहां एक चर्चा और भी जरूरी है कि विगत कुछ समय पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा और निर्दल धनंजय सिंह की पत्नी चुनाव लड़ी थी। जिसमे सपा ने दावा किया कि उसकी संख्या 42 है और नेतृत्व के समक्ष परेड भी हुई जब परिणाम आया तो श्रीकला धनंजय सिंह जिनके पास एक वोट था वह चुनाव जीत गयी और 42 वोटों का प्रदर्शन करने वाली सपा को महज 12 वोट मिले थे। इस चुनाव में शाहगंज के नव निर्वाचित विधायक की पत्नी अघोषित रूप से भाजपा की प्रत्याशी थी और पराजय मिली थी। इस पूरे चुनाव की कमान बृजेश सिंह प्रिंसू के हाथ थी। 
यहां एक बात और भी ध्यान देने वाली है कि इस चुनाव में भितरघात का भयानक खेल दोनो दल में होने की प्रबल संभावनायें है क्योंकि अवसर मिलने पर राजनीति में बदला बड़ा भयानक लिया जाता है और जौनपुर जनपद के एमएलसी चुनाव में दोंनो दल के प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात की बू आने लगी है। ऐसे में जीत का सेहरा किसके सर होगा अभी कहना कठिन है। 

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार