चुनावी रंजिश को लेकर अब जिले में मारपीट का सिलसिला शुरू,जानें पूरी घटना


जौनपुर। चुनाव परिणाम आने के बाद अभी नयी सरकार का शपथ नहीं हुआ लेकिन जनपद में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की घटनायें अब शुरू हो गयी है। ताजा मामला थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र के कनुआनी गांव का है शनिवार की देर रात चुनावी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी। तहरीर देने के बाद भी पुलिस के कार्रवाई न करने से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी है। 
खबर है कि भाजपा अनुसूचित मोर्चा थानागद्दी मंडल के अध्यक्ष दिनेश सरोज की चुनावी रंजिश को लेकर शनिवार की देर रात गांव के दबंगों ने घर में घुस कर पिटाई कर दी। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। दिनेश सरोज ने बताया कि इसकी सूचना थानागद्दी चौकी पुलिस को दी लेकिन उसने घटना को गंभीरता से नहीं लिया।
इसके बाद पीड़ित ने आज रविवार को भाजपा के जिला पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह का कहना है कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के खिलाफ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थानागद्दी चौकी प्रभारी संतोष यादव का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है। इसके पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था। फिर मारपीट कर लिया है और घटना को चुनावी रंजिश से जोड़कर तूल दिया जा रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,