योगी मंत्रिमंडल में जौनपुर का प्रतिनिधित्व गिरीश चन्द यादव बने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
जौनपुर। योगी सरकार के कैबिनेट में जौनपुर को मिला स्थान, सदर विधायक गिरीश चन्द यादव को शपथ का निमंत्रण अब मिला है खबर है कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का दर्जा मिलेगा। श्री यादव को सरकार में मंत्री बनाये जाने जनपद वासी खुशी से झूम गये और बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
हारा हुआ प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या डिप्टी सीएम बन सकता है तो एक मुख्यमंत्री के सामने लड़ने वाला दिनेश लाल यादव निरहुआ केंद्र में मंत्रिमंडल में क्यों नहीं सामिल हो सकता ।
ReplyDelete