डीएम ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का किया निरीक्षण दिया यह आदेश
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पार्टी रवानगी स्थल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का भ्रमण करते हुए मतदान कार्मिकों से संवाद किया।
उन्होंने सभी से कहा कि अपने-अपने आवंटित बूथों पर पहुँचकर निष्पक्षता के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बिना किसी दबाव में आये मतदान प्रकिया को सम्पन्न कराएं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment