खेल के मैदान का निरीक्षण करने के जानें डीएम जौनपुर ने क्या दिया शख्त आदेश



जौनपुर ।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड खुटहन के छतौरा गांव में बने खेल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि कार्य मे तेजी लाये। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि रनिंग ट्रैक बनाये। वॉलीवाल एवं बैटमिंटन कोर्ट तैयार मिला। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक क्रिकेट मैच का टूनामेंट आयोजित किया जाए। शेरपुर सुतौली गांव में ग्रामीण स्टेडियम का निरीक्षण किया और कहा कि जो जमीन अभी भी अतिक्रमित है, उसे खाली कराया जाए। 
उन्होंने कहा कि जो भी काम हो रहे है गुणवत्तापूर्ण रहे। फुटबाल, क्रिकेट, बैटमिंटन, वॉलीवाल के मैदान तैयार किये जा रहे थे। शेरपुर में बन एसएलडब्लूएम कार्य के 03 तालाब का निरीक्षण किया। कार्य देखकर खुशी व्यक्त की और मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देश दिया कि सभी गांव में तीन तालाब बनाये जाए। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम प्रधान शेरपुर शशिकाल को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर. डी. यादव, खण्ड विकास अधिकारी वीरभानु, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज