मल्हनी के प्रत्याशी पूर्व सांसद के पी सिंह ने किया तूफानी जन सम्पर्क


जौनपुर। मल्हनी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद के पी सिंह ने घर-घर जनसंपर्क कर मांगे वोट, उन्होंने घर-घर जाकर मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को बताया गया, मतदाताओं से मिलकर उन्हें कमल चुनाव चिन्ह का स्टीकर देकर पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील किये और लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को दी। हसनपुर गांव में सम्पर्क करते हुये के पी सिंह ने उपस्थित गांव वासियों को को बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने कैसे अपराधियों पर नकेल कसी, कैसे बेघरों को आवास मुहैया कराए, घर-घर बिजली पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए तथा कैसे यूपी को रोजगार प्रदेश बनाया और कैसे किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है। अबकी बार सरकार किसानों को 6 हजार के बजाय 12 हजार देंगी। उन्होंने आगे कहा कि जीतने के बाद जो सड़के, नाली सही नही है उसको दुरुस्त कराने का काम करेंगे। मल्हनी प्रत्याशी केपी सिंह ने सम्पर्क अभियान तेज करते हुये फजायलपुर, बथुआवर, रीठी, लेदुआ, चौरामोहनदास, ताहिरपुर, पांडेयपुर, टिकरी गांव में सम्पर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। सम्पर्क करने वालो में जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, आमोद सिंह, मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा, इन्द्रसेन सिंह, प्रतीक मिश्रा, प्रमोद प्रजापति, शिवांश सिंह, बंटी सिंह, विनोद सिंह, सत्यम चतुर्वेदी, जितेंद्र उपाध्याय, रोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील