सवाल: आखिर किसके इसारे पर सपा के घोषित प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका गया

 

कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के पटहेरिया चौराहे पर आज दोपहर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इन्होंने ‘बाहरी भगाओ, स्थानीय लाओ’ का नारा लगाते हुए सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया।
सपा ने फाजिलनगर विधानसभा सीट से पडरौना के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया है। इसकी जानकारी होते ही कार्यकर्ताओं में नाराजगी छा गई। शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले से नाराज जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि डॉ. इरफान अहमद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पटहेरिया चौराहे पर प्रदर्शन कर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्थानीय नेता को टिकट मिलना चाहिए। इस दौरान फिरोज अंसारी, बबलू अली गाजी, संतोष यादव, हरीश सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, बबलू खान, सरफरोज खान, विनीत कुमार, अहमद रजा आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार