लता मंगेश्कर के निधन से फिल्म संगीत के एक युग का हुआ अन्त- डाॅ अब्दुल कादिर प्राचार्य
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में मशहूर संगीतकारा लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर कॉलेज के प्रवक्ता एवं छात्र छात्राओं ने लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया छात्राओं स्लोगन के साथ उनको याद किया सभी ने पुष्प चढ़ाकर उनकी स्मृति पर श्रद्धांजलि सभा अर्पित की प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने लता मंगेशकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लता जी निधन से फिल्म संगीत के एक युग का अन्त हो गया है। इस मौके पर डॉ शहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख, डॉ एस एच बेग, डॉ नीलेश सिंह,डॉ,जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ विवेक विक्रम सिंह,डॉ अमित जयसवाल,डॉ अजय विक्रम सिंह,अहमद अब्बास खान,प्रवीण यादव इत्यादि प्रवक्तागण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment