भाजपा ने मछलीशहर सु से घोषित किया प्रत्याशी, जानें कौन है मेंहीलाल गौतम
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मछलीशहर सु की जनता के इन्तजार को खत्म करते हुए मेंहीलाल गौतम को पार्टी का आज अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। हलांकि इस विधान सभा से चुनाव लड़ने के लिए कई दिग्गज लगे हुए थे लेकिन पार्टी नेतृत्व ने मेंहीलाल गौतम पर भरोसा जताया है
मेंहीलाल गौतम के बारे में आपने बताया ही क्या?
ReplyDelete