छात्रों से संवाद : लक्ष्य बनाकर तय करें कैरियर : डॉ.पंकज एल. जानी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी डॉक्टर पंकज एल. जानी ने विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान रज्जू भैया संस्थान के आर्यभट्ट हाल में विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य खुद तय करें, उनका लक्ष्य माता-पिता की पसंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी काम में कोशिश करनी सामान्य बात होती है उसी काम को लक्ष्य बनाकर जीवन में उतारेंगे तो आपको सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुरु की डांट दे कभी-कभी आपको शिखर पर पहुंचाकर आपको प्रतिभावान बना देती है। उन्होने विद्यार्थियों को कई मोटिवेशनल टिपस् दिए।
इसके पूर्व वह विश्वविद्यालय के विवेकानंद पुस्तकालय का निरीक्षण कर किताबों की संख्या और पुस्तकालय की सुविधाओं के बारे में मानद पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. मानस पांडेय और पुस्तकालय प्रभारी विद्युत मल से जानकारी ली। इसके बाद खेलकूद परिषद जाकर स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ प्रमोद यादव डॉ.गिरधर मिश्र, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉक्टर सुजीत चौरसिया, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉक्टर धीरेंद्र चौधरी, डॉ. पुनीत धवन, डॉ शशिकांत यादव, डॉ प्रदीप सिंह, डॉ श्याम कन्हैया सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment