चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद की तबीयत हुई खराब,जांच के लिए पहुंचे मेदान्ता


जौनपुर। सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक नदीम जावेद का आज चुनाव प्रचार के दौरान हालत बिगड़ गयी। उन्हे इलाज के लिए डा0 बीएस उपाध्याय के पास ले जाया गया। करीब दो घंटे के इलाज के बाद उन्हे आराम हो गया। लेकिन एहतेयात के तौर पर एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। यह जानकारी उनके करीबी व कांग्रेस नेता सत्यवीर सिंह ने दिया है। 
उन्होने बताया कि आज केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होना था इसी बीच हमारे कार्यकर्ता अश्वनी सिंह को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गयी। इसकी जानकारी होने पर नदीम जावेद खुद कोतवाली पहुंच कर अश्वनी को छुड़ाने के बाद कोतवाली से वापस आने के बाद उनके पेट में तेज दर्द उठा। हम लोग उन्हे डा0 बीएस उपाध्याय के पास ले गये। डाक्टर ने दवा इलाज करने के बाद दो घंटे आराम करने का सलाह दिया। आराम होने पर एहतेयात के तौर उनका चेकअप कराने के लिए एयर एबुेंस से मेदान्ता हास्पिटल ले जाया जाया गया है। हलांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। 26 फरवरी को जनता के बीच चुनाव समर में होने की प्रबल सम्भावना जतायी जा रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जनहित में जिला प्रशासन की पहल को लग रहा है पलीता