गरीब एवं मजलूमों के मसीहा थे मरहूम अहमद हसन - प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान



ईमानदार अधिकारी एवं पूर्व मंत्री मरहूम अहमद हसन को याद किया गया

जौनपुर। मोहम्मद हसन ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में पूर्व मंत्री के निधन की खबर प्राप्त होते ही शोक संवेदना व्यक्त की गई। मोहम्मद हसन ग्रुप आफ कॉलेजेज के सभी संस्थानों में पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया । प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खाॅन ने उनको याद करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री स्वास्थ्य एवं बेसिक शिक्षा मरहूम अहमद हसन साहब एक ईमानदार अधिकारी और सियासतदान थे ग़रीबो एवं मजलूमों के मसीहा कहे जाते थे उनके इंतेक़ाल से हम सबने एक बेहतरीन सरपरस्त खो दिया मरहूम मोहम्मद हसन कालेज से पुराना रिश्ता रहा एवंम हर तरह से हमेशा मदद एवंम सहयोग दिया कालेज हमेशा उनका एहसानमन्द रहेगा अल्लाह उनके दरजात में बुलंदी अता करे और तमाम अहले ए खाना को सब्र जमील अता करे और उनको अल्लाह जन्नत नसीब करें।

                     यादगार फोटो 

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग डीआईजी गोरखपुर से रिटायर्ड होने के बाद राजनीतिक सफर 1994 से शूरु किया।आज उनके इंतेकाल की खबर आते ही कॉलेज में गम के बादल छा गए और शिक्षण कार्य बन्द कर दिया गया। शोक कार्यक्रम के मौके पर कॉलेज परिवार सभी सदस्य एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील