आइए जानते है चुनाव में आचार संहिता को पालन काराने वाले प्रेक्षको के नाम और मोबाइल नंबर क्या है
जौनपुर। उप जिलानिर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश द्वारा अवगत कराया है कि कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 से संबंधित समस्त कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 03 व्यय प्रेक्षक, 09 सामान्य प्रेक्षक एवं 01 पुलिस प्रेक्षक नामित किये गये हैं जिनका जनपद में आगमन दिनांक 15.02.2022 से प्रारम्भ हो रहा है। जनपद हेतु नामित प्रेक्षकगण तथा उनके साथ लाइजनिंग हेतु लगाये गये लाईजन अधिकारियों के नाम,पदनाम,मोबाइल नम्बर निम्नवत् हैः-
विधानसभा मुंगरा बादशाहपुर के प्रेक्षक टी आनंद आईएएस 2009 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर के कक्ष संख्या सरस्वती में रुके हैं, जिनका मोबाइल नंबर 7317628904 है, जिनके लाइजनिंग ऑफिसर जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी है जिनका मोबाइल नंबर 93 35 1196 22 है। जौनपुर के प्रेक्षक हिमाशु कौशिक आईएएस 2018 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर कक्ष संख्या सई ंमें हैं जिनका मोबाइल नंबर 73 1762 8954 है,जिनके लाइजन ऑफिसर असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर राजेश कुमार द्विवेदी है जिनका मोबाइल नंबर 94 50 7473 62 हैैै
विधानसभा क्षेत्र मछली शहर के प्रेक्षक अजीत कुमार रंजन आईएएस 2015 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर में रुके हैं जिनका मोबाइल नंबर 7317628969 जिनके लाइजन ऑफिसर असिस्टेंट कमिश्नर अमित कुमार सिंह है जिनका मोबाइल नंबर 7235003360 र्है
विधासभा मडियांहु के प्रेक्षक मेघु बरैक है जो लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर के कक्ष संख्या नर्मदा में रूके हैं जिनका मोबाइल नंबर 7317628973 है जिनके जिनके लाइजन ऑफिसर अरविंद कुमार है जिनका मोबाइन नम्बर 7235003683 है।
विधानसभा जफराबाद के प्रेक्षक सचिन राना आइएस 2014 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर में रूके है जिनका मोबाइल नंबर 731762 95 89 है जिनके लाइजन ऑफिसर अरविंद कुमार राय सहायक अभियंता सेतु निर्माण इकाई जौनपुर है जिनका मोबाइल नंबर 8765 9732 88 है।
विधानसभा केराकत के माननीय परीक्षक श्री धीरेंद्र आइएएस 2012 है जो गेस्ट हाउस वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कक्ष संख्या 3 में रुके हैं जिनका मोबाइल नंबर 73 1762 9595 है जिनके लाइजनिंग ऑफिसर सहायक अभियंता सेतु निर्माण इकाई जौनपुर जीपीएन सिंह है जिनका मोबाइल नंबर 87 65 97 3287 हैै।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बदलापुर के प्रेक्षक अजय नाथ झा आईएएस 2012 गेस्ट हाउस वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कक्ष संख्या 4 में रूके हैं जिनका मोबाइल नंबर 7317629619 है जिनके लाइजनिंग ऑफिसर सहायक अभियंता सेतू निर्माण इकाई जौनपुर रामचंद्र प्रसाद है जिनका मोबाइल नंबर 9795 02 25 434 ह
विधानसभा शाहगंज की प्रेक्षक एसपी भगोरा आईएएस 2013 गेस्ट हाउस वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कक्ष संख्या 5 में रुके हैं इनका मोबाइल नंबर 7317 6296 85 है जिनके लाइजनिंग ऑफिसर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरदेव कुशवाहा है इनका मोबाइल नंबर 94 1597 3364 है ।
विधानसभा मल्हनी के प्रेक्षक श्री पवित्र मंडल आइएएस 2008 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर का कक्ष संख्या यमुना में रुके हैं जिनका मोबाइल नंबर 7317 6295 82 है जिनके लाइजनिंग ऑफिस खाद्य सुरक्षा अधिकारी अधिकारी राजेश मौर्य ह ।
विधानसभा बदलापुर,शाहगंज, जौनपुर के व्यय प्रेक्षक वीके सिन्हा आइआरएस 2008 गेस्ट हाउस वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में रूके है जिनके लाइजनिंग ऑफिसर संजय कुमार गिरी है जिनका मोबाइल नं 7235003443 है। विधानसभा मल्हनी, मुगराबादशाहपुर, के व्यय प्रेक्षक देव कुमार आइसीएएस 2008 गेस्ट हाउस वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रूके है जिनके लाइजनिंग ऑफिसर ज्योति स्वरूप है जिनका मोबाइल नम्बर 7235003500 है । मछलीशहर, मडियाहू जफराबाद, केराकत के व्यय प्रेक्षक श्री विनय जी एम आइआरएस 2014 गेस्ट हाउस वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में रूके है जिनका मोबाइल न 7317629022 है जिनके लाइजनिंग ऑफिसर विपिन कुमार सोनकर है जिनका मोबाइल न 7235003454 है। जौनपुर के पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार प्रथम आइपीएस 1989 है, पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में रूके है जिनके लाइजनिंग ऑफिसर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी है जिनका मोबाइल न 9453321130 है ।
Comments
Post a Comment