एमएलसी के नामांकन में लगने वाले फोटो को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी का जानें क्या है निर्देश
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन एवं विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अवगत किया जाता है कि मतपत्र में लगाये जाने हेतु अभ्यथियों के लिए अपेक्षित है कि वे अपना नवीनतम फोटो (अधिसूचना की तारीख के पहले 3 महीनों की पूर्ववर्ती अवधि के दौरान लिया गया) प्रस्तुत करें। फोटो स्टैम्प साइज 2 से.मी. गुणे 2.5 सेमी (2 सेमी चौड़ाई गुणे 2.5 सेमी ऊंचाई में) में कैमरे के सम्मुख सीधे पूर्ण मुखाकृति दृश्य, खुली आंखों वाले तटस्थ चेहरे की अभिव्यक्ति के साथ होना चाहिए। फोटो अभ्यर्थी के सुविधानुसार रंगीन/श्वेत श्याम में भी हो सकती है। फोटो सामान्य कपड़ो में होना चाहिए। वर्दी में फोटो की अनुमति नहीं है। टोपी/टोप तथा काले चश्मों से परहेज किया जाना चाहिए।
Comments
Post a Comment