प्रेक्षकगण ने की विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा, जानें डीएम ने क्या जानकारी दी


जौनपुर।  विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त प्रेक्षको द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्टर स्थित सभागार में तैयारियों की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जनपद में मतदान केन्द्र 2145 एवं मतदान बूथ 3946 बूथ बनाये गये है। जनपद में कुल 3510929 वोटर है, जिसमें पुरूष वोटर 1826577, महिला वोटर 1684206 है। जनपद को 32 जोन एवं 261 सेक्टर में बाटा गया है। सकुशल चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु कुल 15944 मतदान कार्मिक लगाये गये है, जिन्हे प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है और द्वितीय प्रशिक्षण 24 फरवरी से दिया जायेगा। 7112 बैलेट यूनिट, 5323 कन्ट्रोल यूनिट तथा 5580 वीवीपैट तैयार किये गये है।
डीएम ने बताया कि प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किये गए है। स्वीप का प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल को बनाया गया है। स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें इण्टर एवं डिग्री कालेजों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब, परिषदीय विद्यालयों में गठित चुनावी पाठशाला व सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में गठित मतदाता जागरुकता फोरम के माध्यम से तथा व्यापारी, चिकित्सक, समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से जनपद में वृहद स्तर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किये गये, जिसके अन्तर्गत मानव श्रृंखला, पतंग महोत्सव, क्वीज प्रतियोगिता, क्रिकेट टुनामेंट, रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, मेंहदी, भाषण, गायन प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट, मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस, नुक्कड नाटक, मतदाता शपथ व संकल्प पत्र, रैली व स्कूटी रैली आदि माध्यमों तथा वोट करेंगा जौनपुर गीत व रिंगटोन लांचकर मतदाताओं को 07 मार्च 2022 को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जनपद के विधानसभा चुनाव 2017 में जेंडर रेशियों 879 था जो बढकर लगभग 923 हो गया है। स्वीप के कार्यक्रमों का वृहद रुप से मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।


टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, लाइट, साउंड आदि सभी संबंधित व्यवस्थाओं के लिए टेंडर करा लिया गया। बताया कि निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुर्वीक्षण समिति, उड़नदस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, नगद धनराशि अवमुक्त टीम तथा शिकायत अनुर्वीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर गठित टीमों को प्रशिक्षण करा दिया गया है। 80 से ऊपर आयु वर्ग के मतदाता एवं सभी दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान की जा रही है।
भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरुप चुनाव में लगे कार्मिको का कोविड टीकाकरण करा लिया गया है। प्रत्येक मतदान स्थल पर कोविड हेल्पडेस्क बनाया जायेगा। मास्क, सेनेटाइजर, थर्मलस्कैनर की व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने पुलिस की तरफ से अब तक की गयी कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा अवैध शराब, अवैध हथियार के सम्बन्ध में नियमित रुप से कार्यवाही की जा रही है।पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार प्रथम द्वारा निर्देशित किया गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शीपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराये।
इस अवसर पर विधानसभा मल्हनी के प्रेक्षक पवित्र मंडल , व्यय प्रेक्षक बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर वी0के0 सिन्हा,व्यय प्रेक्षक मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर देव कुमार, विधानसभा मुंगराबादशाहपुर के प्रेक्षक टी आनंद, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बदलापुर के प्रेक्षक अजय नाथ झा, विधानसभा केराकत के प्रेक्षक धीरेंद्र, विधानसभा जफराबाद के प्रेक्षक सचिन राना, विधानसभा शाहगंज की प्रेक्षक एसपी भगोरा, व्यय प्रेक्षक मछलीशहर, मड़ियाहॅू, जफराबाद, केराकत विनय जी0एम0, विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर के प्रेक्षक अजीत कुमार रंजन, विधानसभा जौनपुर के प्रेक्षक  हिमांशु कौशिक, विधानसभा मडियाहॅू के प्रेक्षक मेघू बरैक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील