संस्थापक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम से गुंजित हुआ टी डी पीजी कॉलेज

जौनपुर। टीडी कॉलेजके संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर संस्थापक दिवस समारोह के पूर्व संध्या पर विगत वर्षों की भाँति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना ,गणेश वंदना एवं  भगवती दुर्गा वंदना से हुआ। उसके पश्चात संस्थापक जी को नृत्य गीत द्वारा भावांजलि अर्पित की गई।

देशभक्ति गीत एवं सैनिकों के जीवन पर आधारित मूक अभिनय नाटिका ने सभी दर्शकों में देश प्रेम की भावना भर दिया। इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा लता मंगेशकर को उनके अविस्मरणीय गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में होली गीत, कव्वाली,  राधा कृष्ण का रास- कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे. , मोबाइल के साइड इफेक्ट पर कार्यक्रम हुए । महिला सशक्तिकरण पर एक नृत्य नाटिका- बेखौफ आज़ाद है जीना मुझे., छोड़ो मेंहदी खड्ग संभालो ..छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई, रामधारी सिंह दिनकर की कालजई रचना रश्मिरथी से कृष्णके उद्घोष- हाँ हाँ दुर्योधन बाँध मुझे ...का भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण किया गया । चुनावी माहौल पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। "अम्मा की उम्मीद" नाटक के कलाकारों द्वारा सजीव अभिनय को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई। 

प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।सांस्कृतिक  कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शशि सिंह, डॉ वंदना दुबे, डॉ रीता सिंह, डॉ सुषमा सिंह,डॉ माया, डॉ मंजू , डॉ दीपशिखा, डॉ नीतू, डॉ गीता ,डॉ सुबास चंद्र बिसोई ,डॉ नरेंद्र पाठक,  डॉ रवि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । 


इसअवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह,  प्रबंधक  राघवेंद्र प्रताप सिंह,  दुष्यंत सिंह , बिन्द प्रताप सिंह , वीरेंद्र सिंह,  डॉ अरुण कुमार सिंह,  प्राचार्य आर एच सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ, जौनपुर,डॉ आलोक कुमार सिंह, प्राचार्य के एन आई  सुल्तानपुर,  पूर्व प्राचार्य डॉ माधुरी सिंह , पूर्व प्राचार्य डॉ सरोज सिंह , पूर्व  प्रचार्य डॉ समर बहादुर सिंह,  डॉ निरुपमा सिंह ,उप प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार  सिंह , मुख्य अनुशास्ता डॉ राजीव रतन सिंह, डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी , डॉ सुधांशु सिन्हा, डॉ अजय  कुमार दुबे , डॉ आर एन ओझा, डॉ हरिओम त्रिपाठी, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ प्रशांत त्रिवेदी,  के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक, प्राध्यापिकायें एवं छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ  श्रद्धा सिंह  ने किया एवं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शिखा श्रीवास्तव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई