सपा के साइकिल की रफ्तार रोक सकता है बसपा का अल्पसंख्यक दांव, जानें कौन आ रहा चुनाव मैदान में


जौनपुर। जनपद के सदर विधान सभा में साइकिल की रफ्तार रोकने के लिए बसपा ने अल्पसंख्यक समुदाय पर दांव चल दिया है। सलीम खांन को प्रत्याशी बनाये जाने की खबर है। हलांकि अभी अधिकरिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन खबर है कि सलीम खांन को बसपा द्वारा लखनऊ से बुलावा आया है। सपा भाजपा कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद अल्पसंख्यक का मैदान खाली देख कर बसपा का यह दांव सपा की राह में बड़ा कांटा साबित होगा। दलित अल्पसंख्यक यदि एक जगह हो गये तो परिणाम अप्रत्याशित हो सकने की प्रबल संभावना होगी। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.