सांसद श्याम सिंह यादव के जरिए संसद में एक बार फिर गूंजा आंवारा पशुओ का मुद्दा,जाने क्या मिला जबाव
जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने लोक सभा में उत्तर प्रदेश के अन्दर आवांरा पशुओ का मुद्दा उठाते हुए यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। इससे किसानो को निजात दिलाने की मांग सरकार से किया है।
सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में आंवारा पशु किसानो के खेतो में छुट्टा घूमते हुए किसानो की फसलों को बर्बाद कर रहे है। इससे सरकार की भी खासी किरकिरी हो रही है। किसानो की फसलों को इन आंवारा पशुओ से बचाने के लिए क्या कोई इन्तजाम सरकार कर रही है।
सांसद के सवालो का जबाव देते हुए सरकार के मंत्री ने कहा पशु आंवारा नहीं होता है। गाय हमारी पूजनीय है इसे घर में बांध कर रखना चाहिए अगर इसको लेकर कोई कार्य योजना यूपी सरकार के पास है तो कार्यवाई होनी चाहिए। मंत्री कोई स्पष्ट जबाव नहीं दे सके है।
Comments
Post a Comment