पत्रकार के पिता के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक सभा कर दी श्द्धान्जलि


जौनपुर। पत्रकार एवं जौनपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव के पिता रमापति यादव के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब ने एक शोक सभा किया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने किया। शोक सभा में उपस्थित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही परिवार को इस असह्य पीड़ा को सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने के लिए कामना किया। 
इस अवसर पर अध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने कहा इस संकट की घड़ी में जौनपुर प्रेस क्लब के सभी साथी गण अपने पत्रकार परिवार के साथ खड़े है। शोक सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कान्त पान्डेय, महामंत्री शम्भुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष गण फूलचन्द यादव, बृजेश यदुवंशी, आशीष पान्डेय सहित संगठन मंत्री दीपक सिंह रिंकू, सुशील कुमार स्वामी, मो अब्बास, डा लल्लन मौर्य  आलोक सिंह, आसिफ खान, अवधेश तिवारी, श्रीमत उपाध्याय सोनू, सुनील मिश्रा अरूण श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे और अपनी शोक संवेदना व्यक्त किये। 

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.