नाबालिग लड़की हुई गर्भवती, जानें कब हुआ था बलात्कार, अब मामला पुलिस में पहुंचा


जनपद बांदा के फतेहगंज थाना क्षेत्र में एक दलित जाती की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने 4 माह पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था जिसके चलते वह गर्भवती हो गई है। आज पीड़ित के घर वालो को इस बात का पता चला तो पीड़िता को लेकर पुलिस के पास न्याय के लिए पहुंचे थे। जहां पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 
सरकार चाहे जितने बड़े-बड़े दावे महिला अपराध को रोकने के लिए करती हो लेकिन प्रदेश में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद बांदा के फतेहगंज थाना क्षेत्र का है जहां एक हरिजन नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने 4 माह पहले दुष्कर्म किया था। जिसके चलते वह गर्भवती हो गई है। जब ये बात युवती ने अपने घर पर बताई तो परिजन उसको लेकर फतेहगंज थाने पहुंचे। पूरी घटना पुलिस को बताई। मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद हरकत में आई पुलिस जब मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो पुलिस हरकत में आई और अब महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वह पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। मुक़दमा दर्ज वही अतर्रा सीओ,अबुजा तिर्वेदी ने बताया पीड़िता की सुचना पर मुक़दमा अपराध संख्या 5/2022,376,315 व 5/6 पोस्को एक्ट sc-st एक्ट लल्ला पटेल पुत्र महा प्रसाद निवासी कालीधरी थाना फतेहगंज में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का 161 का बयान दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा गया है। आवशयक कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद