भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में बनी चुनावी रणनीति


जौनपुर। संगठन की मजबूती को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सिकरारा मंडल की बैठक कलवारी स्थित राहुल महाविद्यालय में हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई इस दौरान केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी गांव गांव तक पहुंचाने के रणनीत बनाई गई।भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में संगठन की बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की फिर से प्रदेश में पार्टी सरकार बने इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव गांव लोगों के घरों में जाकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दें। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब पात्र लाभार्थियों को वृद्धा, विधवा पेंशन, आवास व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ जिनको मिला है उनसे संपर्क कर भाजपा का रीति नीति को बताकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करें ताकि योगी जी के हाथ को मजबूत मिले और भाजपा कि सरकार बन सकें। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। यह चुनावी वर्ष है हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है। क्योंकि बूथ जीता तो चुनाव जीता इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है। अंत मे आये हुये कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट करते हुये कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा ने की। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी, जिला मंत्री प्रमोद यादव, विधानसभा प्रभारी रामहित निषाद, विधानसभा विस्तारक पवन , जिला सह मीडिया प्रभारी प्रतीक मिश्रा, विपुल सिंह, महामंत्री द्वय विनोद सिंह, बब्बू तिवारी, दुर्गेश मिश्र, राजेश पांडेय, संत कुमार, सत्यम चतुर्वेदी, आलोक सिंह, अमित सिंह, देवी प्रसाद सिंह, अनिरुद्ध सिंह, शक्ति केन्द्र संयोजक गण, शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं सभी बूथ अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार