आखिर पप्पू मौर्य का नामांकन क्यों रोका गया जानें सपा किसे बना सकती है प्रत्याशी
जौनपुर। जौनपुर जनपद की चार विधान सटों को टिकट को लेकर चल रही उठा पटक के बीच आज भी संभावनाओ पर बहस जिले के अन्दर चल रही है हांलाकि टिकट का वितरण लखनऊ से होना है।
मिली खबर के अनुसार जफराबाद विधान सभा क्षेत्र से सपा जगदीश नारायण राय पर गहन विचार कर रही है तो मुंगराबादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र से राजेंद्र प्रसाद यादव के नाम की चर्चा है वहीं मछलीशहर से जगदीश सोनकर का नाम चल रहा है। वहीं सदर विधान सभा से तेज बहादुर मौर्य उर्फ पप्पू मौर्य को नामांकन दाखिला रोक दिया गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पप्पू के स्थान अब अल्पसंख्यक समुदाय से कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ सकता है।
सपा की हर तय है मछली शहर से जगदीश सोनकर जी पाते तो सपा बिजाई होती अब मछली शहर से बीजेपी होगी बिजाई
ReplyDelete