मोहम्मद हसन कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अब्दुल कादिर ने छात्र रामकुमार शुक्ल को जानें क्यों किया सम्मानित
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज का छात्र गणतंत्र दिवस की परेड में सम्मिलित हुए छात्र रामकुमार शुक्ला को आज कालेज के प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया है।
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने राम कुमार शुक्ल को माल्यार्पण कर सम्मानित किया एवंम गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने की बधाई भी दी
रामकुमार शुक्ल ने 15 नवंबर से 24 नवंबर 2021 तक बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पटना में हुए 10 दिवसीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयन के पश्चात पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एकमात्र स्वयंसेवक के रूप 1 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया। 26 जनवरी को राजपथ पर सफलतापूर्वक परेड करने के पश्चात 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , व भारत सरकार केे सबसे युवा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री माननीय निसिथ प्रमाणि से मुलाकात किया।
31 जनवरी को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्वांचल के मेधावी खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात भी रखी गयी । इस मौके पर एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय विक्रम, डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ शाहिदा परवीन,डॉ प्रेमलता गिरी,डॉ विवेक विक्रम,डॉ नीलेश सिंह प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment