अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें युवा - कार्यक्रम समन्वयक
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज सबरहद,शाहगंज, जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का निरीक्षण किया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें 07 मार्च, 2022 लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित किया और मतदाता शपथ दिलाई तथा स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदुलता यादव, डॉ सलीम खान,डॉ.चिरंजीव लाल यादव, डॉ अनुपम यादव,डॉ तस्लीमा बानो,गुलशन बानो, आफरीन बानो, सतीश कुमार यादव,मोहम्मद साकिब अंसारी,सहित स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment