स्वर कोकिला लता जी का निधन मुल्क की धरोहर को अपूरणीय क्षति : विवेक रंजन यादव
जौनपुर । स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत का स्वर ही इस दुनियां को अलविदा कह दिया ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि वह गायकी का कोहेनूर थीं। उनकी आवाज कभी खामोश नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उनका निधन फिल्मी दुनियां या गायकी का ही नहीं, बल्कि मुल्क की धरोहर को भारी क्षति हुई है।
प्रदेश सचिव ने कहा वह भारत के सर का ताज, इतिहास की धरोहर और करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन थीं। उन्होंने जिन गानों को अपनी आवाज दी, वह गाने आज उनके जाने के बाद भी सदियों तक लोगों की जबान पर गुनगुनाये जाते रहेंगे। लता मंगेश्कर जैसा बड़ा फनकार अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में इतना सादा हो सकता है, देखकर हैरत होती थी। कुदरत ने हर मुल्क को कुछ न कुछ तोहफे दिए हैं उनमें से एक तोहफा लता मंगेश्कर की आवाज का जादू है। क्योंकि उन्होंने किसी एक जबान में नहीं, कई जबानों में अपनी मीठी जबान में गाने गाकर उन गीतों को जिंदगी दी है।
Comments
Post a Comment